दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब दिल्ली में उन्हीं को फ्री बिजली मिलेगी, जो इसके लिए आवेदन करेगा।
अरविंद केजरीवाल के अनुसार दिल्ली में कुछ लोग ऐसे हैं, जो फ्री बिजली नहीं चाहते हैं।
इसलिए अब उन्हीं लोगों को बिजली में सब्सिडी दी जाएगी जो इसके लिए आवेदन करेंगे।
आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में लगभग 58 लाख से ज्यादा बिजली उपभोक्ता है।
इनमें से 30 लाख से ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं के बिजली बिल शून्य है।
तथा लगभग 13 लाख से ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं के बिजली बिल आधे आते हैं।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले दिल्ली में सबसे ज्यादा बिजली खपत होती थी।
हमने बिजली में हो रहे भ्रष्टाचार को खत्म किया।
और उससे होने वाले फायदे को आम नागरिक को दिया।
आवेदन की प्रक्रिया आज से ही शुरु हो चुकी है, तथा यह नया सिस्टम 1 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा।