Kangana Ranaut ने लड्डुओं में अपने पीरियड ब्लड को मिक्स करके दिवाली पर बांटे।

कंगना रनौत अपने बेबाक और बेहूदा बयानों से अक्सर सुर्खियों में छाई रहती है।

फिलहाल Kangana Ranaut सद्गुरु के एक वीडियो को अपने स्टाग्राम हैंडल पर शेयर करके छाई हुई है।

उसने सद्गुरु का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि उसे वो दिन याद आ गए जब किसी एक एडिटर में उस पर काला जादू करने का आरोप लगाया था।

उस वीडियो में सद्गुरु इस बात की जानकारी देते हैं कि कैसे सुपरपावर्ड महिलाओं को आज से 200 साल पहले डायन कहकर जिंदा जला दिया जाता था।

कंगना ने कहा कि मैं भी एक डायन हूं लेकिन मैं जिंदा नहीं जली बल्कि उन लोगों को मैंने ....

मैं एक witch हूं, आबरा का डाबरा।

Kangana Ranaut ने उस बात का जिक्र किया जिसमें एक अखबार के जाने-माने एडिटर ने उस पर आरोप लगाया कि वह काला जादू करती है।

उस एडिटर ने 2016 में लिखा कि कंगना रनौत में सक्सेस पाने के लिए लड्डुओं में अपने पीरियड ब्लड को मिक्स करके दिवाली के गिफ्ट के तौर पर बांट दिया।

एडिटर के अलावा कंगना रनौत पर काला जादू का आरोप उसके पूर्व प्रेमी अध्ययन सुमन ने भी लगाए हैं।

अध्ययन सुमन ने ब्रेकअप के बाद कंगना पर आरोप लगाया था कि उसने उसको अपने पीरियड का खून पिला दिया।