UP के आजमगढ़ में एक 10 वर्षीय बालक की खंभे से बांधकर पिटाई।

यूपी के आजमगढ़ में एक 10 वर्षीय बालक को खंभे से बांधकर पीटने की सनसनीखेज खबर सामने आई है।

बालक के साथ यह बर्बरता एक मोबाइल चोरी की आशंका के कारण हुई है।

हद तो तब हो गई जब बच्चे के पानी मांगने पर बेरहमीयों ने उसके मुंह में मिर्च का पाउडर डाल दिया।

घटना बरदह थाना क्षेत्र हदीसा गांव की है l। बालक के पिता ने आरोप लगाया कि उसी के गांव के निवासी संजय सुरेंद्र और राम आसरे उसके बालक को ढूंढते ढूंढते उसके घर आए।

10 वर्षीय बालक उस समय खेलने गया हुआ था। आरोपियों ने बालक को खेल के मैदान से उठाया और बिजली के खंभे से बांध दिया और उसकी पिटाई करने लगे।

बालक के प्यास लगने पर पानी मांगा तो उसके मुंह में मिर्च पाउडर डाल दिया गया।

थाने में एसपी को शिकायती पत्र से ज्ञापन मिलते ही बच्चे को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

परिवार जनों की मांग है, कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिले