रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म शमशेरा पिछले शुक्रवार को रिलीज हो गई।
फिल्म के पहले दिन के ही कलेक्शन को देखकर लोगों ने अंदाजा लगा लिया कि यह फिल्म भी 2022 की मोस्ट फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में आने वाली है।
फैंस जितनी उत्सुकता फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने पर दिखा रहे थे, शायद उतनी उत्सुकता theatres में नहीं दिखा पाए।
"अग्निपथ" जैसी फिल्म बनाने वाले करण मल्होत्रा रणवीर कपूर और संजय दत्त जैसे कलाकारों की फिल्म शमशेरा को हिट नहीं करा पाए।
फिल्म के फ्लॉप होने का सबसे बड़ा नुकसान Yash Raj Films को हुआ है। क्योंकि उनके बैनर की फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट बढ़ती चली जा रही है।
यश राज बैनर के आने वाली अगली फिल्म "पठान" है, जिसमें मुख्य कलाकार शाहरुख खान है।
Yash Raj Films के लिए अब केवल शाहरुख खान ही एकमात्र सहारा है, जोकि फिर से पठान फिल्म से हिट फिल्मों का सिलसिला शुरू कर सकें।
यशराज की सबसे बड़ी आखिरी हिट फिल्म "मर्दानी" थी जो 25 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई और 47 करोड़ से ज्यादा की कमाई की।
मर्दानी फिल्म के बाद यशराज ने "ठग्स ऑफ हिंदुस्तान", "जयेशभाई जोरदार" और "सम्राट पृथ्वीराज" जैसी सुपर फ्लॉप फिल्में दी।